बस्तर जिला एनएसयूआई शहर/ग्रामीण ने रायपुर में हुए लोहंडीगुड़ा छात्र की हत्या के विरोध में किया मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन..
आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए प्रदेश के आदिवासी ही नही है सुरक्षित-सुशील मौर्य
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति व बस्तर जिला एनएसयूआई शहरी/ग्रामीण के अध्यक्ष विशाल खम्बारी व नीलम कश्यप के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में लोहंडीगुड़ा के 21 वर्षिय छात्र मंगल मुरिया की आपराधिक तत्वों द्वारा पीट पीटकर हुए हत्या के विरोध व प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय व गृहमंत्री विजय शर्मा का शहर के एसबीआई चौंक पर पुतला दहन किया गया..
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के निवासी मंगल मुरिया रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में पड़ रहा था और आदिवासी समुदाय से आता है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आदिवासी समाज से है एक आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में खुद आदिवासी सुरक्षित नहीं है,अपने माँ बाप का नाम रौशन करने गए मंगल मुरिया का शव भाजपा के राज में घर वापस आएगा तो उसके परिजनों पर क्या बीतेगी इसका भाजपा के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को देना चाहिए,साथ ही प्रदेश के बाकी लोगों की क्या सुरक्षा रहेगी, यह घटना बेहद निंदनीय है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है..आज इसी घटना के विरोध में कॉंग्रेस पार्टी व एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा पुतला दहन किया गया है..
एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया, जब से भाजपा की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है,अपने भविष्य को रायपुर के एक निजी कॉलेज में पड़ रहे आदिवासी छात्र को लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया, सरेआम गाड़ी पर बैठाकर ले जाना और छीना झपटी कर पीट-पीट कर मार दिया गया इससे स्पष्ट है। भाजपा राज में पुलिस निष्क्रिय और निकम्मी बन गई है,प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून का नही जंगल राज चल रहा है।जो कि सरकार की नाकामी को दर्शाता है
ग्रामीण जिलाध्यक्ष एनएसयूआई नीलम कश्यप ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा,भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही हत्याए, लूटमार, चोरी, अपहरण व मोब्लिंचिंग जैसी घटनाओं का पनपना इस सरकार की लचर कानून व्यवस्था का स्पष्ट परिचायक है, मंगल मुरिया ने सिर्फ अपना पिन नंबर नहीं बताया तो उसे अपराधी क तत्वो ने उसे मार डाला। क्या यही है कानून का राज। जहां पर रास्ता पूछने पर एक कॉलेज के छात्र को मार दिया जाता है क्या यही विष्णु का सुशासन है कुल मिलाकर भाजपा की सरकार अपराधियों को सरंक्षण देने का कार्य कर रही है..सांय की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है, आदिवासी समाज में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इस घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को देखते हुए गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए..
उदय नाथ जेम्स, राजेश राय,कोमल सेना,ललिता राव,सूर्या पानी,रोजवीन दास,जावेद खान,शुभम यदु,आभास महंती, राजा तिवारी,अल्ताफ उल्लाह खान,ज़ाहिद हुसैन,निकेत राज,विजेंद्र ठाकुर, ईश्वर बघेल, राजा कश्यप,विक्की नायडू,पापिया गाईन, असीम सुता,विक्रांत सिंह, रोहित पानीग्राही,आदित्य बिसेन,महेश द्विवेदी,अरुण गुप्ता,गोलू कश्यप,विजय ध्रुव,गौरव अयंगेर, अंकित सिंह,ज्योती राव, माज़ लिल्लाह,सोनू कश्यप, अभिषेक गुप्ता,शेक अयाज़,पंकज केवट,फैसल नेवी,नुरेंद्र साहू,लोकेश चौधरी,करण बजाज,हंशु नाग, कर्त्तव्य आचार्य, कुणाल पांडे,दीपेश पांडे,क़ासिम रज़ा,दिलीप कश्यप,मेराज खान, अंकित पांडेय अक्षित राज,रामदास बघेल, पगनू कश्यप, मनीष मंडावी, राजेश कश्यप, सोहन,बकचंद,मगल,एवं अन्य उपस्थित रहे।