Chhattisgarh
बस्तर के चार पत्रकारों पर फर्जी गांजा प्रकरण मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्रकारों ने दिया धरना..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)-बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय जगदलपुर मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पर बस्तर जिले के पत्रकारों ने पुलिसिया जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की, पत्रकारों ने कहा कि यह आगाज़ है इस प्रकरण को अंजाम तक लेकर आगे बढ़ेंगे ,धरना प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, कलेक्टर की अनुपस्थिति मे ने एस डी एम स्वयं धरना स्थल पहुँचकर ज्ञापन प्राप्त किया!
आपको बता दें बस्तर संभाग के दन्तेवाड़ा एवं सुकमा जिला के चार पत्रकारों का दल 9 अगस्त को सुकमा जिले के कोन्टा क्षेत्र में रेत तस्करी से सम्बन्धित समाचार संकलन के लिए गए हुए थे ,
जिसे लेकर रेत माफिया एवं तात्कालीन थाना प्रभारी अजय सोनकर के बीच कहासुनी हुई थी,
टीआई सोनकर की” संदिग्ध भूमिका” के द्वारा साजिश कर गांजा तस्करी का फर्जी मामला बार्डर आंध्र प्रदेश के चित्तूर थाना में बनवाया,
और पत्रकारों को गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवाया गया था,
विदित हो कि कोन्टा के एक व्यक्ति द्वारा दन्तेवाड़ा सुकमा के पत्रकारों को कोन्टा की सबरी नदी से बड़े पैमाने पर रेत तस्करी कर आंध्रा भेजे जाने सम्बन्धी जानकारी मिली थी,
सत्यता जानने पत्रकारों का दल कोंटा गया हुआ था,