Chhattisgarh
बस्तर की शान-दलपत सागर दीपोत्सव-2026 की तैयारी पुरी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आरंभ होगी, लोगों की भारी संख्या मे पहुंचने का अनुमान
दो लाख से अधिक दीप दलपत को जगमगायेंगे,

जगदलपुर, बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर और जगदलपुर की पहचान दलपत सागर में आयोजित होने वाले भव्य ‘दलपत सागर दीपोत्सव कार्यक्रम-2026’ को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन आरंभ होगा। विदित हो कि इस आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार 19 जनवरी को प्रेरणा सभाकक्ष में बैठक बुलाई गई थी।
महापौर संजय पांडे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपनी सहभागिता निभाएं , और संकल्प के साथ स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में अपना शहर अव्वल हो ऐसा प्रयास के साथ हम सभी इसके भागीदार बनें।
महापौर संजय पांडे ,नगर निगम की पूरी टीम पिछले एक माह से लगातार इस पर कार्य कर रहे है। इसे वृहद और आमजन की सहभागिता से अभूतपूर्व बनाने का पूरा प्रयास किया है।





