बस्तर की बेटी जिज्ञासा की बड़ी सफलता से अंचल के युवाओं को मिलेगी प्रेरणा – किरण देव
यूपीएससी में चयनित जिज्ञासा सहारे से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कहा ; बस्तर की होनहार बेटी ने बढ़ाया मान
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)यूपीएससी की परीक्षा में 691वीं रैंक हासिल करने वाली बस्तर की होनहार बेटी जिज्ञासा सहारे से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने उनके घर जाकर मुलाकात की और बधाई शुभकामनायें प्रेषित की। स्थानीय संतोषी वार्ड में निवासरत सहारे परिवार से भेंट कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि प्रतिभावान बेटी जिज्ञासा को यूपीएससी की परीक्षा में मिली सफलता से समूचे बस्तर अंचल का गौरव बढा़ है। बस्तर की होनहार बेटी जिज्ञासा की इस बड़ी सफलता को देख कर अंचल के युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने यूपीएससी परीक्षा में उतीर्ण जिज्ञासा को आशीर्वाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके माता पिता सहित परिवार जनों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्याशरण तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, पार्षद दिगम्बर राव भी मौजूद रहे।