बस्तर की बेटी की लाश घर मे पड़ी पी सी सी अध्यक्ष परिजनों से मिलना जरूरी नही समझा ….केदार 

जगदलपुर Inn 24 प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र,स्थानीय भर्ती और बस्तर में चल रहे मानव तस्करी को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को घेरा। बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार को घेरते कहा कि साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी सरकार चूप्पी ओढ़े सोई है। सत्ता में आने के पहले भूपेश बघेल ने फर्जी प्रमाण पत्र जांच को लेकर वादा किया था ,कि सरकार गठन के 3 माह के भीतर ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त करेंगे। बावजूद आज तक साढ़े 4 सालों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा लगातार सरकार का ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा। जब सरकार के कान में जू नही रेंगा तो हो एसटी-एससी जाती के युवाओं को ऐसा कदम(नग्न प्रदर्शन) की नौबत आई। ऐसे प्रदर्शन का भाजपा पक्ष नही लेता लेकिन मौजुदा कांग्रेस सरकार ने युवाओं को विवश करने पर बाध्य किया। केदार ने सरकार पर आरोप लगाते कहा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर फर्जी नौकरी करने वालो को सरकार सरंक्षण दे रही है और इसीलिए उन पर कार्रवाई नही कर रही है। स्थानीय भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने स्थानीय भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की थी जिसे वर्तमान भूपेश सरकार ने भंग कर दिया। केदार यहां पर भी नही रुके उन्होंने भूपेश सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर घेरते कहा कि भूपेश सरकार आरक्षण व्यवस्था को रोकने षडयंत्र रचा। इन सब बातों से कांग्रेस सरकार का एससी-एसटी विरोधी चेहरा उजागर हो गया। पत्रकारों के सवाल पर पीसीसी अध्यक्ष और बस्तर सांसद पर टिप्पणी करते केदार ने कहा समाज की मांगों पर उनका कोई बयान नही आया कि एससी-एसटी वर्ग द्वारा लगातार फर्जी प्रमाणपत धारी कर्मचारी और अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को गम्भीरता से लेते उनके साथ न्याय करे,किन्तु रायपुर में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भाजपा की बी टीम कहना उनके एससी-एसटी विरोधी चेहरा को उजागर करता है। प्रदेश कांग्रेस सरकार इन सब विसंगतियों को दूर कर पीड़ितों को राहत देने छग सरकार के खिलाफ आक्रमक कदम उठाए जाएंगे।प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,किरण देव,योगेंद पांडे,नितिन राठौर,रामाश्रय सिंह,रजनीश पाणीग्राही,सुरेश गुप्ता,राजेन्द्र बाजपेई, महेश कश्यप और आलोक अवस्थी शामिल थे।
तेलंगाना से बस्तर शव लेकर पहुंचे पुलिस को कानों कान खबर नही
भाजपा महामंत्री ने कहा बस्तर में लगातार मानव तस्करी के मामले सामने आ रहे है, कोंडगांव की एक बेटी को दक्षिण राज्य में बंधक बना कर रखा गया है। परिजन सरकार से गुहार लगाकर थक चुके है,किन्तु सरकार इस पर कोई एक्शन नही ले रही है। केदार ने कहा बस्तर जिले के बाकेल में एक लोमहर्षक घटना में एक बेटी की लाश को मानव तस्कर तेलंगाना से लाकर उसके घर के सामने फेंक कर चले जाते है,और कोटा से लेकर बाकेल तक की पुलिस को इस बात का पता नही चलता। इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस तरह की कानून व्यवस्था चल रही है। इस गम्भीर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते है। साथ ही बस्तर में हो रहे मानव तस्करी को रोकने कड़े कदम उठाने छग प्रदेश सरकार करे।.भाजपा ने की मानव तस्करी घटना में जांच दल गठित भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने पत्रकारों को जानकारी में कहा प्रदेश संगठन के निर्देश पर बस्तर में मानव तस्करी की घटनाओं को लेकर जांच कमेटी बनाया है। कमेटी में डॉ सुभाउ कश्यप,लछुराम कश्यप और महेश कश्यप को शामिल किया गया है। जिनके द्वारा पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौपेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *