बस्तर अंचलके बाल विहार विद्यालय जगदलपुर में पहली बार दो दिवसीय अंतरिक्ष ज्ञान अभियान कार्यशाला का आयोजन 29 व 30 अक्टूबर.
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)बस्तर अंचल में पहली बार बालविहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में दिनांक 29/10/23 रविवार व 30/10/23 सोमवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ISRO द्वारा प्रमाणित संस्था IDYMFOUNDATION एवं AKSHAT JYOTI SOLUTIONS के सहयोग से कार्यशाला एवं इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्रों को वैज्ञानिक ज्ञान अनुसंधान से संबंधित बातों जिसमें मिशन चंद्रयान-3 रॉकेट सहित अंतरिक्ष के संबंध में अन्य रोचक जानकारियां दी जाएगी जो कि ISRO विज्ञान प्रदर्शनी का ही एक भाग है। सेवा भाव से समर्पित 1977 से संचालित श्री गुजराती शिक्षण समिति द्वारा निःशुल्क कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है इस अत्यंत ही रोचक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में अन्य स्कूल भी वर्किंग मॉडल के साथ आमंत्रित है। बाल विहार संस्था में इस तरह के अनोखे आयोजन सालों से किया जा रहे हैं इस बार भी यही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बस्तर के बच्चों तक अंतरिक्ष संबंधी अनोखी जानकारी पहुंचे।
विद्यालय की प्राचार्य श्री विक्षित पाल एवं श्री गुजराती शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष एवं अक्षत ज्योति सॉल्यूशन के फाउंडर श्री सौरभ मोती वाला द्वारा यह जानकारी दी गई हमारे लिए गर्व की बात है कि इसरो संबंधित संस्थान बस्तर के बच्चोंके लिए अंतरिक्ष से संबंधित कार्यशाला करने के लिए जगदलपुर आ रहे हैं हमारा उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि बस्तर के बच्चों तक विज्ञान संबंधी आधुनिक जानकारी पहुंचे और बस्तर के बच्चों को विज्ञान क्षेत्र में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय एक पहचान मिले।