बरसों की प्रतीक्षा के बाद आए इस दिव्य अवसर पर राम रस की अविरल धारा में डूबे सभी जनमानस मानस मंडलियों ने दी शानदार प्रस्तुति गांव-गांव, शहर-शहर हुआ राम भक्ति में सराबोर
संवाददाता :सुनील नादम
बिलासपुर -:अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के विलक्षण पल के गवाह बने हजारों लोग
बरसों की प्रतीक्षा के बाद आए इस दिव्य अवसर पर राम रस की अविरल धारा में डूबे सभी जनमानस
मानस मंडलियों ने दी शानदार प्रस्तुति गांव-गांव, शहर-शहर हुआ राम भक्ति में सराबोर
अयोध्या में हुए आज श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल के बिलासपुरवासी गवाह बने। शहर के तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर में जिलास्तरीय कार्यक्रम अयोजित किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव और बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने सपत्नीक श्री राम भगवान की पूजा अर्चना की कार्यक्रम की शुरुवात विधायक श्री अमर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
आज आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवनीश शरण, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल , श्री रामदेव कुमावत, श्री राजेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं शहर के श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट 8 रामायण मंडलियों द्वारा भक्तिमय राम भजन की प्रस्तुति की गई। मानस मंडलियों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर श्रोतागण राम भक्ति में झूमते नजर आए। अयोध्या में हुए श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देखने सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण शामिल हुए।
साथ ही जिले के बिल्हा विकासखण्ड के श्री राम मंदिर बिल्हा, कोटा ब्लॉक के श्री राम मंदिर पड़ावपारा, मस्तुरी ब्लॉक के लटेश्वर महादेव मंदिर किरारी एवं तखतपुर ब्लॉक के शिव मंदिर जनकपुर में भी ग्रामीणों के द्वारा पूजा-अर्चना की गई। जहां अयोध्या से हुए लाइव प्रसारण को देखा गया तथा स्थानीय रामायण मण्डली द्वारा रामायण की भक्तिमय प्रस्तुति की गई। प्रशासन द्वारा प्रमुख मंदिरों में लाइव प्रसारण देखने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई थी। इसी तरह शहर एवं गांव के राम मंदिर समितियों द्वारा भी राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर प्रांगणों में आज सुबह से ही साफ-सफाई की गई। इसके अलावा मंदिरों में विशेष रंगोली चित्रित किया गया। मंदिरों में भोज भंडारा, विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी तरह शाम को दीपदान और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा