बड़ी संख्या में SECL और प्रशासन की टीम पंहुची ग्राम खमरिया,हटाया जा रहा है कब्जा…..

कोरबा – कुसमुंडा खदान विस्तार के लिए जमीन की जरूरत अब बेहद आवशयक हो चुकी है,ग्रामों के बेहद नजदीक पंहुच चुकी कुसमुंडा खदान में गांवों के पुनर्वास बसावट के लिए जमीनें तलाशी जा रही है,इसे कुसमुंडा प्रबंधन की भारी उदासीनता कहिए की जो कार्य दशकों पूर्व हो जाने चाहिए थे वो आज हो रहे हैं,जिसका परिणाम यह हो रहा है की प्रबंधन को अपनी ही जमीन फिर से हासिल करने में ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।

 

निश्चित तौर पर पूर्व के प्रबंधन के अधिकारियों की घोर लापरवाही कहिए कि आज SECL अधिग्रहित जमीन पर ही हजारों की संख्या में अवैध निर्माण हो चुके हैं और जिस समय निर्माण हो रहे थे उस वक्त इन निर्माणों को हटाने के बजाय प्रबंधन गहरी नींद में सोया हुआ था। खैर बात करें आज के घटनाक्रम की तो कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में आज बड़ी संख्या में SECL की टीम पुलिस प्रशासन के साथ यहां पहुंची और खेतों को समतलीकरण करने का काम करने लग गई। इस अवसर पर करीब दर्जन भर भारी वाहन जेसीबी डोजर खेतों का समतलीकरण करने में लगे हुए हैं।मौके की नजाकत को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, वही ग्रामीणों की बड़ी भीड़ भी नजर आ रही है । फिलहाल खेतों को भी समतल किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें बिना बताए यह किया जा रहा है जिससे उनमें आक्रोश है । आपको बता दें ग्राम खमरिया की इस जमीन में कुसमुंडा खदान से प्रभावित ग्राम पाली, जटराज इत्यादि ग्रामों को बसावट देना हैं। पुलिस प्रशासन के साथ कुसमुंडा खदान में आंतरिक सुरक्षा संभाल रही त्रिपुरा स्टेट के जवान भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक समतल करने का काम जारी हैदेंखे मौके की तस्वीरें…….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *