बड़ी खबर गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों के मौत की खबर
बड़ी खबर गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों के मौत की खबर

गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में देर रात बड़ा हादसा हो गया. भीषण आग के कारण यहां 23 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी हैं. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस ने शेयर की है. गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने घटना को लेकर बताया कि आग की शुरुआती वजह सिलेंडर ब्लास्ट माना जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘कम से कम 23 शव बरामद किए गए हैं. मरने वाले सभी लोग क्लब के कर्मचारी हैं. जिस क्लब में आग लगी है, यह गोवा के अरपोरा क्षेत्र में है.
घटना स्थल पर पहुंचे सीएम सावंत
घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो घटनास्थल पर पहुंचे। लोबो ने बताया कि इस हादसे में किसी भी पर्यटक के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने और आगे जांच के लिए राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, आग रात करीब 12 बजे लगी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू टीम अभी भी तलाशी कर रही है.
फिलहाल किसी भी पर्यटक के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं. इसके साथ ही राहत बचाव कार्य भी चलाया जा रहा है. आग लगने का शुरुआती कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर शव किचन एरिया से ही बरामद किए गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक लोबो ने बताया कि इस हादसे में किसी भी पर्यटक के घायल होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
पूरे मामले पर गोवा डीजीपी ने क्या कहा?
पूरी घटना पर गोवा के DGP आलोक कुमार ने कहा, अब तक 23 लोगों की मौत की खबर है. आग आधी रात के आसपास लगी थी, जिसे अब बुझा दिया गया है. आग ज़्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर किचन एरिया में लगी थी. आग लगने का सोर्स और वजह अभी पता नहीं चली है. टीमें बचाव और लोगों को निकालने का काम कर रही हैं. ज़्यादातर लाशें किचन एरिया से मिली हैं, जिससे लगता है कि पीड़ित क्लब में काम करते थे. उन्होंने बताया कि सीढ़ियों पर भी दो शव मिले ।





