बड़ी खबर कोरबा में ट्रिपल मर्डर, अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की हत्या

कोरबा में हुए सनसनीखेज घटनाक्रम में बुधवार देर रात तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व शोक मिश्रित सनसनी फैल गई है। स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की उनके फार्महाउस में गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
प्रारम्भिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक तथा बिलासपुर का एक युवक शामिल है। प्रारंभिक जांच में हत्या को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना स्थल कोरबा शहर के समीप स्थित मेमन के फार्महाउस बताया जा रहा है, जहाँ से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच तेज कर दी गई है।





