*फेसबुक के माध्यम से महिला एवं बच्चों की अश्लील विडियो को सोशल मिडिया में वायरल करने वाले एक साल से फरार आरोपी गिरफतार भेजा गया जेल*

’’ थाना बाराद्वार – विवरण इस प्रकार है कि आरोपी सूरज पिता रामशंकर तांबेकर उम्र 29 साल निवासी मुढाली थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छग) के द्वारा दिनांक 10.18.2022 को ग्राम कड़ारी मे फेसबुक के माध्यम से महिला एवं बच्चों की अश्लील विडियो को सोशल मिडिया में अपलोड कर वायरल करने वरिष्ट कार्यालय के माध्यम से सायबर टीप लाईन क्रमांक 137055823 प्राप्त होने पर धारा 67 बी आई टी एक्ट 14(1) पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफूल्ल कुमार ठाकूर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज पटेल (रा.पु.से), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती डाॅ. भुवनेश्वरी पैकरा(रा.पु.से) से आवश्यक दिशा निर्देश पर एक फरार आरोपी को उसके घर ग्राम मुढ़ाली से आरोपी सूरज पिता रामशंकर तांबेकर उम्र 29 साल निवासी मुढाली थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छग) के विरूध्द कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.01.26 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव ,सउनि यशवंत राठौर, मप्रआर. श्यामा जायवसाल, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर ,आर. टकेश्वर कटकवार, आर. बुधेश्वर पटेल, का योगदान रहा।





