Chhattisgarh

 फिल्म ” माटी’ ” की शानदार ओपनिंग , दर्शकों ने फिल्म को सराहा

फ़िल्म को देखने महिलाओं-युवतियों की उमड़ी अपार भीड़। डायरेक्शन,कहानी और संगीत ने मोहा दर्शकों का मन, बस्तर की संस्कृति को बेहद खूबसूरती से है फिल्माया गया

 

जगदलपुर । बस्तर में बनी नक्सली हिंसा और प्रेम कहानी पर आधारित पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “माटी” आज प्रदेश सहित जगदलपुर के अनुपमा टॉकीज, बिनाका मॉल के सिनेप्लेक्स और अन्य सिनेमा घरों में रिलीज हुई ।

फिल्म देखने बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवक युवती और महिलाएं सिनेमाघरों में पहुंची और फिल्म का आनंद लिया।
फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि फिल्म ने उनके मन को छुआ है बस्तर में नक्सल समस्या को प्रेम कहानी के माध्यम से सामने लाने का जो कार्य फिल्मकारों ने किया है, वह बेहद प्रशंसनीय है ।

पेशे से शिक्षिका प्रेरणा लुकड़ ने कहा कि निर्माता ने बेहद शानदार फिल्म बनाई है ,फिल्मांकन भी बेहद अच्छा है ,उन्होंने फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की भी जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि वह पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म देख रही हैं उन्होंने फिल्म की डायरेक्शन और प्रोडक्शन की जमकर प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि फिल्म में बस्तर की नक्सल समस्या को बड़े अच्छे ढंग से दिखाया गया है।

वहीं बस्तर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शिवप्रकाश सीजी ने कहा कि वैसे तो बस्तर में नक्सल विषय को लेकर कई फिल्में बन चुकी है लेकिन बस्तर के निर्माता ,बस्तर के निर्देशक और बस्तर के ही कलाकारों द्वारा इतनी शानदार फिल्म बनाना आश्चर्यजनक है कि बस्तर में बॉलीवुड और छालीवुड के टक्कर की फिल्म बन रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है , उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्देशन बहुत शानदार है, संगीत भी बहुत ही बढ़िया है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या को लेकर जो फिल्म बनी बहुत ही अच्छी बनी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस करेगी और इसके माध्यम से लोग बस्तर को जान पायेंगे।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश रावल ने कहा कि फिल्म का लोकेशन,संगीत और कलाकारों का अभिनय लाजवाब रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों के होने से उन्हें लगा था कि एक सामान्य फिल्म और अभिनय होगा।
दर्शक सुरेश रावल ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें लगा कि सभी मंझे हुए कलाकार हैं और वह फिल्म के निर्माता और निर्देशक को बधाई देते हैं । उन्होंने कहा कि वह फिल्म को 10 में से 10 अंक देते हैं ।

 

उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से जो शांति और प्रेम का सन्देश दिया है वहीं जीवन का भी सार है।
बता दें कि माटी फिल्म की कहानी संपत झा ने लिखी और वहीं फिल्म के निर्माता भी हैं वहीं फिल्म का निर्देशन अविनाश प्रसाद ने किया है ,जबकि फिल्म के हीरोइन भूमिका शाह और हीरो महेंद्र ठाकुर हैं । फिल्म का निर्माण वास्तविक लोकेशन पर ही शूट किया गया है । जिसमें जगरगुंडा जैसे घोर नक्सली क्षेत्र भी शामिल है।