
फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को थाना नवागढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी एकांश सिंह उम्र 24 साल निवासी सिवनी हाल जांजगीर आरोपी निखिल निवासी जांजगीर फरार आरोपी एकांश सिंह के कब्जे से दो नग मोटर सायकल जप्त किया गया मृतक जनक दास उम्र 35 निवासी जगमहंत का इलाज के दौरान हुयी मृत्यू आरोपियों के विरूद्ध धारा 304,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही आरोपी एकांश सिंह को दिनांक 24.06.2023 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जनक दास निवासी जगमहंत द्वारा, आनन्द हिरो एजेन्सी जांजगीर से हिरो फिन कॉर्प फायनेंस कंपनी के माध्यम से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स वर्ष 2018 में खरीदा था। मृतक जनक दास द्वारा भुगतान किस्त किस्त में फायनेंस कंपनी को देता था। समय पर दो किस्त को मृतक द्वारा नहीं पटाया था, किस्त वसुली के लिए *फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट आरोपी एकांश सिंह अपने एक साथी निखिल को साथ लेकर दिनांक 19:06.2023 को मृतक के घर जगमहंत आकर मृतक एवं मृतक के परिजन से मोटर सायकल का किस्त नहीं पटायें हो कहकर मोटर सायकल को ले जाने की कोशिश करने लगा* तब मृतक एवं मृतक के परिजन के साथ वाद विवाद का मुक्की करते हुये पैसे की मांग किये तो मृतक फिरत वाले मोटर सायकल से पैसा लेकर आता कहकर अपने घर से ग्राम महंत की ओर जाने लगा तब *आरोपी एकांश सिंह अपने साथी के साथ अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 पीए 0583 में मृतक जनक दास के मोटर सायकल का पीछा किया, पीछा करने के दौरान ग्राम महंत स्थित गोठान के पास रोड में मृतक अपनी मोटर सायकल से नीचे गिर गया जिससे मृतक को चोट आया* जिसको इलाज के लिए मृतक का भाई अपने साथ घर ले आया और उसका इलाज घर में ही उसके परिजन द्वारा कराया जा रहा था। दिनांक 21.06.2023 को *मृतक का तबियत ज्यादा खराब होने से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लायें जिसे डाक्टर द्वारा मृत होना बतायें* मृतक जनक दास महंत की मृत्यु जिला अस्पताल में होने उपरान्त मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही बाद पीएम कराया गया। मर्ग जांच पर आरोपी एकांश सिंह एवं उनके साथी निखिल के विरुद्ध थाना नवागढ में धारा 304, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी एकांश सिंह के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पायें जाने से विधिवत् दिनांक 24.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा *आरोपी निखिल फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी
सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री निरीक्षक रवींद्र अनंत एवम थाना नवागढ़ स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।