फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट मामला : दिव्यागों की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान…सीईओ राजीव तिवारी को भौतिक परीक्षण के लिए विभाग ने किया तलब… पढ़ें पूरी ख़बर

मुंगेली , जिले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी करने के गंभीर मामले में प्रशासनिक हलचल मच गई है जिले में दिव्यांग फर्जी सर्टिफिकेट मामला तुल पकड़ता जा रहा है छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के पदाधिकारियों के द्वारा फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों सम्बन्ध में मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार से लिखित शिकायत किया गया था जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि 15 मई तक यदि हमारी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं होती है उस स्थिति में दिव्यांग संघ उग्र प्रदर्शन भूख हड़ताल जैसी आंदोलन करने की बात कही थी । साथ ही दिव्यांग संघ ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी पर फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं इस पूरे मामले में मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संघ के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाया और विस्तृत जानकारी ली . छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के सदस्यों की बातों को सुना शिकायत में कहा गया है कि राजीव तिवारी ने दिव्यांगता से संबंधित झूठा प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर न केवल सरकारी नौकरी प्राप्त की, बल्कि वर्षों से उसका अनुचित लाभ भी उठा रहे हैं। हम इसकी निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।” शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है कि प्रमाण पत्र की वैधता और प्रक्रिया की विस्तृत जांच की जाए । संबंधित विभाग के द्वारा नोटिस जारी होने के बाद आज सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भौतिक परीक्षण किया जा रहा है