फर्जी तरिके से ग्राहक के बिना जानकारी के उसके नाम से सीम एक्टीवेंट करने के मामले में 02 आरोपी को किया गिरफ्तार साइबर टीम जांजगीर तथा चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी का नाम
01. सुरेन्द्र कुमार बर्मन 28 वर्ष ग्राम धनगांव भाठांपारा थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा
02. सूरज कुमार विश्वास उम्र 30 साल निवासी अमरैया पारा भोजपुर चांपा थाना चांपा
जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सायबर सेल जांजगीर चांपा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सुरज विश्वास एयरटेल कंपनी में रिटेलर का काम करता है। चांपा के कोरवापारा सुरज टेलीकाम के नाम से दुकान लगाता हैै जो एयरटेल का सीम बेचता है तथा अन्य कंपनीयो का रिचार्ज करता है जिसे एयर टेल कंपनी से पीओएस नम्बर जारी हुआ था कि आरोपी ने कम किमत के सीम को अधिक किमत में बेचने के लालच में गांव ईलाको में रहने वाले भोले भाले लोगो का आधार, आईडी का उपयोग कर अपने एजेंट आरोपी सुरेन्द्र कुमार बर्मन पिता रतन लाल बर्मन 28 साल साकिन धनगांव भाठापारा थाना पामगढ के साथ मिलकर उक्त भोली- भाली जंनता के बिना जानकारी के बिना स्वयं लाभ लेने के लिये उन जनता के नाम से 10 अलग-अलग फर्जी तरिके से मोबाईल नम्बर (सीम) जारी कर धोखाघडी किया है जो सायबर सेल जांजगीर की टीम के द्वारा जांच उपरात दोनो आरोपियेा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये दोनो आरोपियो से फर्जी सीम जारी करने में उपयोग में लाये गये मोबाईल एवं पीओएस कोड नम्बर व बायमैट्रिक डिवाईस एवं मोबाईल को जप्त कर दोनो आरोपियो को आईटी एक्ट एवं टेलीकांम अधि0 तथा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे मामले को गंभीरता से लेते हुए *श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा* के निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदूमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साबयर टीम जांजगीर के साथ प्रकरण के आरोपी को उसके निवास में जाकर पूछताछ कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर फर्जी पीओएस नम्बर का उपयोग कर लाभ प्राप्त करने के लिये अपने एजेन्ट के माध्यम से ठगी करना बताए जाने पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.05.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा,सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मोहम्मद सहबाज, थाना चाम्पा से उनि भवानी सिंह, सउनि अरुण सिंह थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।












































































