प्रेरणा महिला मंडल ने किया सामूहिक सुहागली पूजा का आयोजन, पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा व्रत….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र की प्रेरणा महिला मंडल के द्वारा सामूहिक सुहागली माता की पूजा रखी गई । सुहागिनें अपने सुहाग की रक्षा के लिए कई सारे व्रत रखती हैं उन्हीं में से एक है सुहागली माता की पूजा भी है l इस पूजा से सभी महिलाओं की मनोकामनाएं पूरी होती है इसी कोशिश में क्षेत्र की प्रेरणा महिला मंडल के द्वारा भी एक सामूहिक सुहागली माता की पूजा का आयोजन किया गया । यह आयोजन आदर्श नगर कुसमुंडा में स्थित माँ शेरा वाली मंदिर में रखा गया l सुहागली पूजा को पूरे विधि विधान से श्रीमती हेमा शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया l मंदिर परिसर मे ही महिलाएं गोल घेरा बनाकर एक साथ बैठे और पूजा संपन्न किए । प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा सोनी, सचिव तुलेश्वरी साहू एवं कोषाध्यक्ष मंजू यादव के द्वारा पूजा कि सारी व्यवस्था की गई l इस पूजा में रूबी गुप्ता , स्वेता प्रमाणिक, डॉली,दुर्गा सिंग, रूपा सिंग, कुसुम साहू, नीतू साहू, सुमित्रा, परमजीत कौर, पूनम, सुनीता चौबे, दुर्गा राजपूत, रानी रजक, लक्षण कर्ष, निभा विस्वास, सरोजिनीं, निशा साहू, लक्ष्मी साहू, सुमन देवगन, बबीता कश्यप, रूपा साहू , नीतू गुप्ता, रानी तिवारी, कविता रंजन, लिसा कौर , नीलम कुकरेजा, मंजू सोनी, बबली दिनकर, नीतू बघेल, अनीता साहू , गुंजन कौशिक, सुमन अग्रवाल, सुशीला महंत, राधिका सहित क्षेत्र की महिलायें उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *