
हसौद क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.02.2022 को रात्रि आरोपी किशोर साहू द्वारा फोन से जरूरी बात करनी है कहकर बाड़ी में बुलाकर तुमसे बहुत प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूँ कहकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने पर प्रार्थिया द्वारा मना करने पर जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म किया एवं घटना के बारे में किसी को बताओगे तो हम दोनो का संयुक्त फोटो अपने मोबाईल में रखा हूं वायरल कर दूगां एवं तुम्हे जान से मार दूगां कहकर धमकी दिये एवं यदि तुम 01 लाख रूपये नही दोगे तो दोनो का संयुक्त फोटो को वायरल कर तुम्हारा शादी तुड़वा दुगां एंव रूपये देने से इंकार करने पर तय हुए शादी के रिस्ते को मेरे विरुद्ध भड़का कर तोड़वा दिया कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 506, 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम आर अहिरे सर (भा.पु.से) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह मैडम को अवगत कराने पर उनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में आरोपी किशोर कुमार साहू पिता गोरेलाल साहू उम्र 30 साल साकिन कैथा थाना हसौद जिला सक्ती को दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जे०के वर्मा, आर० घनश्याम टण्डन, घनश्याम पाण्डेय, दिगम्बर साहू, दिलदार निराला, बृजमोहन नेताम, शिवगोपाल रात्रे का विशेष योगदान रहा है।