BILASPUR NEWS

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर किया महतारी वंदन योजना का शुभारंभ जिले की 4.26 लाख महिलाओं को मिला फायदा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर किया महतारी वंदन योजना का शुभारंभ जिले की 4.26 लाख महिलाओं को मिला फायदा खाते में पहली किश्त की राशि 42 करोड़ जमा, महिलाओं के खिले चेहरे महिलाओं को सशक्त बनाने में कारगार साबित होगी योजना: विधायक श्री अग्रवाल

बिलासपुर- बिलासपुर सहित समूचे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए आज का दिन खास रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीसी के जरिए प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि का अंतरण किया। इनमें जिले की 4 लाख 26 हजार 587 महिलाएं भी शामिल हैं। बटन दबाते ही महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए की राशि जमा हो गई। राशि जमा होने का मैसेज मिलते ही महिलाएं खुशी से झूम उठी। जिले का मुख्य समारोह बहतराई स्थित इनडोर स्टेडियम में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। महिलाओं से खचाखच भरे स्टेडियम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, उड़ीसा की सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री रामप्रसाद चौहान, अशोक कुमार विधानी, पार्षद श्री संतोष कुमार दुबे, श्रीमती अहिलया वर्मा, श्रीमती कमला पटेल, श्री रामदेव कुमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। स्टेडियम में महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, ऊपर-नीचे सहित गलियारों में भी बैठकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुना।कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को प्रणाम। आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया। सरकार ने अपना वायदा पूरा किया। आज महतारी वंदन योजना के तहत छह सौ पचपन करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की गई और मैं स्क्रीन पर देख रहा हूँ लाखों लाखों बहनों के दर्शन हो रहे हैं। अलग-अलग स्थान पर आपसे आशीर्वाद प्राप्त करना यह भी सौभाग्य है। आप सभी के खातों में हर महीने बिना किसी परेशानी के ये पैसा आता रहेगा। ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की सरकार पर, ये मैं गारंटी दे रहा हूँ। जब माताएं-बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है। डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता हमारी माताओं बहनों का कल्याण है। छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार इसी तरह से आपकी हर गारंटी पूरी करेगी। कार्यक्रम को साईंस कॉलेज रायपुर से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अपनी एक ओर गारंटी पूरी की है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है। अतिथि की आसंदी से श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में जिन योजनाओं का लाभ मिल रहा है वो इतिहास में कभी नहीं मिला। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को महतारी कहा जाता है। महिलाओं को सम्मान देने और सशक्त करने यह योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में स्वच्छ भारत, उज्जवला योजना, लखपति दीदी योजना, राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाने जैसी योजनायें शुरू की। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं सबल, सशक्त नहीं हो जाती तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता। बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि मोदी नाम ही गारंटी है। आज समस्त महिलाओं को वंदन करने का दिन है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सुकन्या समृद्धि योजना, आवास योजना सहित कई योजनाएं महिलाओं के हित में शुरू की हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। महिलाओं को सशक्त और सबल बनाने में महतारी वंदन योजना मील का पत्थर साबित होगी। उड़ीसा से आयी लोकसभा सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की 8 परियोजनाओं में कुल मिलाकर 4 लाख 26 हजार 587 महिलाओं को योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि आज जारी की गई। निर्धारित तिथि तक कुल 4 लाख 27 हज़ार 227 महिलाओं ने आवेदन दिया था, परीक्षण में 640 महिलाओं के आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त हुए। परियोजना वार लाभान्वित हितग्राहियों के अनुसार बिलासपुर से 55 हजार 988, बिल्हा से 61 हजार 644, सरकंडा से 66 हजार 171, तखतपुर से 37 हजार 543, सकरी से 47 हजार 594, मस्तुरी से 67 हजार 521 तथा कोटा से 63 हजार 995 महिलाएं शामिल हैं। जिला स्तरीय समारोह के साथ जनपद स्तरीय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इन स्थलों पर भी महिलाओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना। इनमें कोटा के डीकेपी स्कूल परिसर, बिल्हा के मण्डी परिसर, तखतपुर के मण्डी प्रांगण, मस्तुरी के भदौरा ग्राम में लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम और गानों का भी आनंद उठाया। विकास कार्यों और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *