प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब,,26000करोड़ के सौगात बस्तर वासियों को दिए.

 

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूं ही जननेता ग्लोबल लीडर नहीं कहा जाता , इसकी बानगी जगदलपुर लालबाग मैदान में हजारों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता किसी और अन्य नेता के मुकाबले कहीं ज्यादा है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को लालबाग के ऐतिहासिक मैदान पर हजारों हज़ारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी हुई है , यहाँ की कांग्रेस सरकार इतने बड़े स्टील प्लांट का लोकार्पण बस्तर में किया जा रहा है ,और सरकार का कोई नुमाइंदा एक भी मंत्री का ना होना इस बात को साफ दर्शाता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बस्तर की हितों और बस्तर के लोगों की हितों से उनका कोई वास्ता नहीं है.इन्हें तो मलाई खाना है ,परंतु इन्हें मालूम है मोदी किसी को खाने नहीं देता ..अपने भाषण में प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा भ्रष्टाचारी नेता मोदी से आंख मिलाने से डरते हैं..

 

छग प्रदेश 5 सालों में अपराध के मामलों में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होता हुआ ,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कश्मकस की लड़ाई जारी की अपराध में आगे कौन है…
कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि गिने-चुने राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं , जिसमें खासकर छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार जहां लूट मची है, ,,हर जगह कमीशन खोरी है ,ट्रांसफर करवाना है तो कमीशन , प्रमोशन करवाना तो कमीशन ,, हर जगह कमीशन का खेल, अभी हाल में पीएससी का घोटाला ,पीएससी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा इसकी जांच की जाएगी.. अपने भाषण में बस्तर के कद्दावर नेता स्वर्गीय बलिराम कश्यप को स्मरण करते हुए कहा कि बस्तर की हर जानकारी बलिराम कश्यप के द्वारा उन्हें मिलती रही ,उन्हें आज भी अपना गुरुवर मानते है.. स्व. बलिराम जी स्पष्टवादी बेबाक और मुखर नेता रहे..
कांग्रेस की भ्रष्ट और नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने जनता से मोबाइल फ्लैश ऑन कर सपोर्ट मांगा, इस दौरान मोदी मोदी के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा और लोगों ने अपने फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया. .
अपने जनसभा के पूर्व विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। पीएम ने इस मौके पर हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां का बनने वाला स्टील काम आने वाला है, नई ऊर्जा देने वाला है। बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी मजबूत होगी. साथ ही आने वाले समय में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिलने की बात कही, मेरे प्यारे भाइयों-बहनों बस्तर के लोग नौकरी के लिए बाहर नहीं जायेंगे , वरन नौकरी के लिए लोग यहां आना चाहेगे..
पीएम बोले हमारी सरकार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे बढ़े, बस्तर में शासकीय मंच से बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो . विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का भाग्योदय मे छत्तीसगढ़ का अहम रोल है। केंद्र सरकार का कनेक्टिविटी पर विशेष जोर है। छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रेल बजट को बढ़ाया गया है। रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। मोदी ने कहा कि आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। आजादी के इतने वर्षों में भी ताडोकी को रेलवे के नक्शे में जगह नहीं मिली थी ,लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिली.
आज प्रधानमंत्री को घेरने निजीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला था ,जिसमें उन्होंने 3 अक्टूबर को बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया था, जिसे बस्तर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने भी नैतिक समर्थन दिया था परंतु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका अपमान ना हो और गलत संदेश न जाए इस नाते उन्होंने अपनी दुकानों पर नगरबंद को प्रधानमंत्री के सम्मान में बंद है , नोटिस चस्पा किया था,इस नगर बंद से उल्टे सभा स्थल पर भीड़ अनुमान से और ज्यादा हुई ,पूरे बस्तर संभाग सहित पडोसी उड़ीसा से भी लोग पहुंचे थे, बंद कहीं ना कहीं भाजपा के लिए फायदेमंद ही रही.हालांकि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री मोदी को ना देख पाने की मायूसी हुई. हैवी ट्रैफिक की वजह से लोग समय पर नहीं पहुंच पाए. अपने जगदलपुर आगमन पर सर्वप्रथम दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर राजमहल में कुछ देर ठहरकर सीधे लालबाग सभा स्थल पहुंचे 2 घंटे के कार्यक्रम के पश्चात तेलंगाना रवाना हुए जहां तेलंगाना में चुनावी सभा को संबोधित करन था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *