
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आम सभा में शामिल होने सर्व हिन्दू समाज ने किया आह्वान.
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)आज सर्व हिंदू समाज द्वारा दुर्गा मंदिर शांति नगर, जगदलपुर में आहूत बैठक में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, मोदी जी के आगमन से सभी में उत्साह व हर्ष व्याप्त है।
सर्व हिंदू समाज के सचिव एल. ईश्वर राव ने कहा कि वासुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को विश्व पटल पर पुष्ट करने वाले, सनातन मान बिंदुओं की नगरी अयोध्या, काशी का कायाकल्प करके श्री राम जन्मभूमि में श्रीराम लला का भव्य दिव्य मंदिर के निर्माण को पूर्णता की ओर ले जाने में महत्ती भूमिका निभाकर हमें गौरवान्वित किया है। सभी के विकास लिए समर्पित मोदी जी के स्वागत के लिए सर्व हिंदू समाज उत्सुक हैं।
सर्व हिन्दू समाज की बैठक में सभी समाज प्रमुखों ने यशस्वी प्रधानमंत्री के सानिध्य को गौरवशाली क्षण बताते हुए। मोदी जी के दिनांक- 03/10/2023 , दिन- मंगलवार, समय- 11 बजे, स्थान-लालबाग मैदान, जगदलपुर में होने वाली विशाल आमसभा में सभी को सपरिवार उपस्थित सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस दौरान हिंदू समाज के अध्यक्ष अशोक अरोराजी, सचिव एल.ईश्वर राव संस्थापक सदस्य धर्मचंद शर्मा, विजय भारत, व्ही बालकृष्णन, कैलाश राठी, नरेंद्र पाणिग्राही,अनिल सामंत, अरुण दास, हशान चक्रवर्ती, आत्माराम जोशी, बालकृष्ण शर्मा, दिनेश पाणिग्राही, बी. जयराम, रंजीत पांडेय, गजेंद्र श्रीवास्तव, श्रीनिवास मिश्रा, डॉ श्रेयांस वर्धन जैन, डी. वेंकट राव, सुदर्शन पाणिग्राही, अश्विन हैप्पी मग्गू, कौशिक शुक्ला, शिवेश मिश्रा, विनोद पांडेय, एल. चंद्रशेखर राव, विभा सिंह, गायत्री बड़कश, स्मृता दुबे, ऋतु शर्मा, गीता शुक्ला, सतरूपा मिश्रा, सुधा श्रीधर आयर, श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमती बुला चक्रवर्ती, निलमा पाठक, दीप्ति तिवारी, सुनील दास, आत्मा राम जोशी, अनिल शुक्ला, योगेश शुक्ला, राकेश साहू, योगेश ठाकुर, गणेश कुमार दहिया, मनोज ठाकुर, प्रेम खत्री, रमेश चांडक, नथमल चांडक, नवरत्न जलोटा, शारदा प्रशाद, प्रियंका नितिन सिंह, अलका सिंह सेंगर, मोहिनी दहिया, दुर्गा देवी अवस्थी, वंदना शुक्ला, चिमनाराम खत्र, नरेश कुमार, पारष मल खत्री, भीमल जैन, देवीचंद संचेती, अजयपालसिंह जयसवाल, डी. के. पराशर सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे।