Chhattisgarhछत्तीसगढ

प्रदेशव्यापी मुद्दों को लेकर‌ गोंगपा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में सौपा ज्ञापन

जिला रिपोर्टर शक्ति - उदय मधुकर

सक्ती : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शक्ति जिला ईकाई के पदाधिकारियों क ने बुधवार 16 जुलाई को प्रदेश व्यापी जनसाधारण के समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। गोंगपा के पदाधिकारियों ने इस मामले में धरना प्रदर्शन पक्ष कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस मामले में जनसाधारण की समस्याओं को दूर करने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा। महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुए युक्तिकरण को निरस्त करने, आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों को नियमित करने, वन विभाग द्वारा वन भूमि में लंबे समय से रह रहे एससी एसटी ओबीसी के लोगों को न हटाने, खाद बीज की कमी को दूर करने, बारिश से हुई नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने की अपनी जनसाधारण से जुड़े बातों को पूरा करने की कही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बलवंत सिदार, भानू चौहान, कीर्तन सिदार, मनहरण भारद्वाज, दिलचंद मरावी, अग्नि कुमार सिदार, कीर्तन जगत, समुंदर सिधार सहित गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।