
पोक्सो एक्ट के फरार आरोपी साहिल कुमार को गिरफ्तार, करने बाकीमोगरा पुलिस ने बिछाया जाल बहुत जल्द होगा गिरफ्तार
भागवत दीवान
कोरबा -बाकीमोगरा पुलिस ने लगभग एक माह से फरार चल रहे पोक्सो एक्ट के आरोपी साहिल कुमार को पकड़ने के लिए मुखबिर का जाल बिछा रखा है पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साहिल कुमार उर्फ (भोला) पिता स्वर्गीय जितेंद्र कुमार को कोरबा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है बाकी मोगरा थाना प्रभारी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के आरोपी साहिल कुमार लगभग एक माह से फरार चल रहा है तलाश जारी है बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । आरोपी पर 9 मार्च को जिले के कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाकी मोगरा थाना में दर्ज BKI-CRIME. NO.43/25 v-1 धारा 64(2)(m)69; बी एन एस 4;6 पोक्सो एक्ट उक्त संगीन मामले में जिले के कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने सख्त निर्देश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है। पीड़ित पक्ष ने कोरबा पुलिस पर भरोसा जताया है कि पीड़िता को बहुत जल्द ही न्याय मिलेगा।