*पोंच में उत्कृष्ट कृषि पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए पत्रकार योम प्रकाश लहरे व उदय मधुकर*

सक्ती:: जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पोंच में मंगलवार,13 जनवरी को कृषक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोंच निवासी प्रगतिशील कृषक अरूण अग्रवाल के कृषि फार्म में आयोजित इस प्रदेशस्तरीय विशेष कृषक सम्मान समारोह के आयोजन के गरिमामय मंच से जांजगीर-चांपा जिले के साथ -साथ सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़ सहित अन्य जिलों से भी नवाचारी व प्रगतिशील कृषक शामिल हुए। जिन्हें उनके खेती-किसानी के क्षेत्र में उनके नवाचारी गतिविधियों सहित उन्नत कृषि कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी गरिमामय मंच से सक्ती जिले के पत्रकार योम प्रकाश लहरे ब्यूरो प्रमुख हिन्दी दैनिक अमृत संदेश व उदय मधुकर आईएनएन 24 सक्ती संवाददाता को खेती किसानी से जुड़े नवाचारी गतिविधियों सहित अन्य कृषि गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए ‘उत्कृष्ट कृषि पत्रकारिता सम्मान 2026’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर इन्हें सम्मान स्वरूप साल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात पत्रकार योम प्रकाश लहरे व उदय मधुकर ने इस सम्मान को अपने लिए प्रेरणा बताया और कहा कि यह सम्मान हमें अपने क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा देता रहेगा। उन्हें यह सम्मान डॉ अजय प्रकाश अग्रवाल अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जांजगीर, नागेन्द्र चौरसिया आंचलिक प्रबन्धक बैंक आफ इंडिया रायपुर, डॉ खेमा दास महंत वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर, डॉ रंजीत मोदी कीट वैज्ञानिक, रंजना माखीजा सहायक संचालक उद्यान, नम्रता तिवारी उप प्रबंधक बीज एवं कृषि विकास निगम, दुष्यंत कुमार सिंह सचिव जिला कृषक कल्याण समिति जांजगीर, अरूण अग्रवाल कोषाध्यक्ष जिला कृषक कल्याण समिति, राजशेखर सिंह संयोजक कृषक चेतना मंच जांजगीर तथा नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन सहित उपस्थित सभी प्रतिष्ठित सम्माननीय जनों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।
–





