Chhattisgarh

पेंशनर्स संघ का प्रतिनिधि मण्डल संयुक्त संचालक कोष लेखा एवम पेंशन पहुंचकर सहायक संचालक  भारती कोर्राम को पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराया

 


जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का प्रतिनिधि मंडल संभागीय अध्यक्ष रामनारायण ताटी के नेतृत्व में दिनांक 10,01,2024 को स्थानीय संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवम पेंशन दफ्तर पहुंचकर बस्तर संभाग के नारायणपुर ,कोंडागांव एवम कांकेर जिलों में पेंशनरों को हो रही परेशानी की ओर सहायक संचालक भारती कोर्राम का ध्यान आकृष्ट किया ।
संभागीय अध्यक्ष ताटी ने कांकेर जिले के पेंशनर  चंद्रशेखर कौशिक की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि चंद्र शेखर कौशिक 31 दिसंबर 2016 को लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सेवा निवृत्त हुए । सेवा निवृत्त होने पर कोष लेखा से जो p p o जारी हुआ नामिनि के स्थान पर उनके धर्म पत्नी प्रीतम कौशिक का नाम अंकित है किंतु 12 मार्च 2018 को जो पुनरीक्षित p p o जारी किया गया उसमे नामिनी के कालम में पत्नी के नाम को गायब कर दिया गया है । ऐसी स्थिति में प्रश्न यह है कि चंद्रशेखर कौशिक का यदि निधन हो जाता है तो परिवार पेंशन की पात्रता आखिर किसे होगी ?
इसी तरह एक दूसरा मामला कोंडागांव जिले के श्रीमती केसरी ध्रुव का है । इनके पति बिसौहाराम ध्रुव कोंडागांव जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर सह एस डी एम के पद पर कार्य करते हुए 23,6,2022 को आकस्मिक निधन हो गया ।
पति के मृत्यु के बाद पत्नी केसरी ध्रुव को आयुक्त बस्तर संभाग कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति तो मिल गई । किंतु पति के निधन के डेढ़ साल बाद भी जिला कार्यालय के अधिकारियों की लापरवाही के अब तक परिवार पेंशन हेतु प्रकरण संचालक कोष लेखा को प्रेषित नहीं किया गया है जिसके कारण केसरी ध्रुव को न तो परिवार मिल रहा है और न ही ग्रेजयूटी ! शासन की ओर से मृत कर्मचारी के परिवार को शासन की ओर से मिलने वाले अन्य आर्थिक परि लाभ से भी केसरी ध्रुव अब तक वंचित है ।
श्री ताटी ने इसी तरह नारायण पुर जिले के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि विष्णु राम नाग जो कि बालक आश्रम गोमें विकास खंड ओरछा जिला नारायण पुर में जलवाहक ( केंटींनजेंसी ) के रूप में कार्य कर रहा था । नियमितीकरण के बाद 30 अगस्त 2012 को हाई स्कूल कोदागांव विकासखंड अंतागढ़ जिला कांकेर में पदस्थ किया गया ।जहां उसने 09 सितंबर 2012 को कार्यभार ग्रहण किया ।
09 अप्रैल 2023 को उक्त कर्मचारी का निधन हो गया ।किंतु आश्चर्य है उसके पत्नी को अब तक किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं हुआ ।
नियमानुसार न्यूनतम पेंशन योजना का लाभ भी पत्नी को नहीं दिया जा रहा है ।पूछने पर खंड शिक्षा कार्यालय के द्वारा गोल मोल जवाब दिया जा रहा है
सहायक संचालक महोदया ने परीक्षण उपरांत पेंशनरों के हित में जो भी परि लाभ शासन की ओर से दिए जाने का प्रावधान है दिलाने का भरोसा संगठन को दिलाया ।
संगठन की ओर से मिलने वालों में आर एन ताटी, डी रामन्ना राव,नागेश कपेवार ,शिव प्रताप सिंह ठाकुर ,पीतांबर सिंह ठाकुर ,एवम एम प्रसाद राव शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *