Chhattisgarh

पेंशनर्स महासंघ की मासिक बैठक संपन्न , संभाग एवम जिला कार्यकारिणी का किया गया पुनर्गठन. 

 

जगदलपुर ! Inn24 (रविंद्र दास)भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग की मासिक बैठक आज स्थानीय आंध्र समाज भवन के सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में उपस्थित पेंशनर साथियों की सहमति से संगठन के कार्य में तेजी लाने के दृष्टिकोण से संभाग एवम जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । संभागीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर राम नारायण ताटी उपाध्यक्ष पद पर शिव प्रताप सिंह ठाकुर पंडरीपानी एवम बलदेव नागेश आवापल्ली बीजापुर का मनोनयन किया गया ।
इसी तरह जयमनी ठाकुर को उपाध्यक्ष ( महिला ) के पद पर लिया गया । जहां रमापति दुबे को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया वहीं किशोर कुमार जाधव को सचिव तथा दिनेश कुमार सिंघल को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई ।
संगठन में कोषाध्यक्ष का जिम्मा बी बी एस ठाकुर को दी गईं।इसके अलावा संगठन का विस्तार करते हुए कुल ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए ।
जिला कार्यकारिणी के संरक्षक के दायित्व की जिम्मेदारी अब्दुल सत्तार खान को दी गई ।
अध्यक्ष पद को आनिंध्य कुमार बागची सम्हालेंगे ।
उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः एम प्रसाद राव तथा एल एस नाग को पदासीन किया गया । मीता मुखर्जी को उपाध्यक्ष (महिला ) के रूप में मनोनित किया गया ।
जहां डी रामन्ना राव को संगठन मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई वहीं नागेश कापेवार को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया ।
कोषाध्यक्ष पद पर अमृत राव कुडिकल का मनोनयन किया गया ।
इसी तरह संगठन का कार्य सुचारू रूप से हो इस दृष्टिकोण से दस कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए ।
बैठक में आगामी दो सितंबर को संभाग स्तरीय पेंशनर्स सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ।
इस सम्मेलन में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जी एवम उनकी टीम तथा प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव जी भी अपने टीम के साथ उपस्थित रहेंगे ।
चूंकि पेंशनर्स सम्मेलन बस्तर में पहली बार आयोजित हो रहा है इसलिए इस सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावेगा।
उक्त जानकारी महासंघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
बैठक में सम्मिलित होकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी,किशोर कुमार जाधव,दिनेश कुमार सिंघल,नागेश कापेवार , आनिंध्य कुमार बागची ,शिवप्रताप सिंह ठाकुर , पी एस ठाकुर, दिनेश कुमार सतमन,मन बहाल ठाकुर, एस डी माझी, बी बी एस ठाकुर,राजेश उपाध्याय ,योगेश राय, जयमनी ठाकुर,सरोज साहू ,शबनम जहीर,शुभ्रा कुंडू ,इंद्राणी नंदी , हर्षा ठाकुर एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *