Chhattisgarh

 पेंशनर्स महासंघ का प्रयास रंग लाया   सीताराम ठाकुर को सात वर्षों बाद पुनरीक्षित पेंशन दिलाने में संगठन को मिली कामयाबी.

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)बस्तर में पेंशनरों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है ।नियमतः सेवा निवृत्ति के दिन ही सेवा निवृत्त होने वाले  कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार पत्र दिया जाना चाहिए किंतु कतिपय विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जमीनी स्तर पर ऐसा हो नहीं पा रहा है । जिसकी बानगी सीताराम ठाकुर के पेंशन प्रकरण में बखूबी देखी जा सकती है ।
अधिकारी अपने रवैया में सुधार करे अन्यथा पेंशनर्स महासंघ धरना आंदोलन जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय मंत्री राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही ।
श्री ताटी ने कहा सीताराम ठाकुर तहसील कार्यालय जगदलपुर में भृत्य पद पर कार्य करते हुए 2017 में सेवा निवृत्त हुए । वैसे तो सातवें वेतनमान की घोषणा 2016 में हुई किंतु क्रियान्वयन 2018 से होने के कारण सीताराम ठाकुर को छठवें वेतनमान के हिसाब से ही सेवा निवृत्ति के बाद मिलने वाले स्वत्वों का भुगतान किया गया ।
जब सभी को सातवें वेतन मान का लाभ मिलने लगा तो सीताराम ठाकुर ने भी सातवें वेतनमान के हिसाब से पेंशन पुनरीक्षित करने का आवेदन तहसील कार्यालय जगदलपुर में प्रस्तुत किया ।
किन्तु किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया कई बार तहसील कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई ।
दक्षिणा की आस लगाकर बैठे तहसील के बाबू यह कहकर बात टालते रहे कि आपकी सेवा पुस्तिका को रायपुर भेजा गया है वहां से आने पर आपका काम होगा ।
एक भृत्य पद से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी की सेवा पुस्तिका रायपुर भेजने का कोई नियम ही नही है कायदे से पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण तैयार किया जाकर संयुक्त संचालक कोष लेखा कार्यालय जगदलपुर को प्रेषित किया जाना चाहिए ।
मामला पेंशनर्स महासंघ के संज्ञान में आने पर संगठन के द्वारा तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोलने की चेतावनी दी गई ।
प्रशासन हरकत में आया और पूरे सात वर्षों के बाद सीताराम ठाकुर का पेंशन पुनरीक्षण आदेश जारी किया गया । इस कामयाबी के लिए श्री ताटी ने सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी, डी रामन्ना राव, किशोर कुमार जाधव, रमापति दुबे, अब्दुल सत्तार खान,दिनेश कुमार सिंघल ,एल एस नाग ,के नागेश ,मीता मुखर्जी ,सरोज साहू ,जयमनी ठाकुर,हर्षा सिंह एवम राधा पामभोई शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *