पेंशनर्स अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे विधायक किरण के पास..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भा जा पा के अध्यक्ष एवम जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव से उनके बंगले में सौजन्य भेंट कर पेंशनरों की समस्याओं विशेष रूप से मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 ) को विलोपित किए जाने संबंधी मामले से उन्हे अवगत कराया । किरण सिंह देव ने कहा कि इस विषय को लेकर आप लोग माननीय मुख्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें अवगत कराएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
उनके इस सुझाव पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए अध्यक्ष आर एन ताटी ने कहा कि आपके माध्यम से ही रायपुर के हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हम माननीय मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं किरण सिंह देव ने चुनाव के बाद सी एम साहब से मिलवाने का भरोसा संगठन को दिलाया ।
इस मौके पर संगठन के संभागीय अध्यक्ष आर एन ताटी के साथ किशोर कुमार जाधव एवम अन्य लोग मौजूद थे ।
यह जानकारी संभागीय अध्यक्ष आर एन ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।