Chhattisgarh

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, धरमलाल कौशिक अपने धार्मिक यात्रा के प्रथम चरण में देवघर से सुल्तानगंज बिहार पहुंचे

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, धरमलाल कौशिक अपने धार्मिक यात्रा के प्रथम चरण में देवघर से सुल्तानगंज बिहार पहुंचे

माँ गंगा नदी घाट में आस्था की डुबकी लगाकर अजगैबीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर विधिवत रूप से की पूजा अर्चना

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक अपने धार्मिक यात्रा के अवसर पर सोमवार को देवघर पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस देवघर से सुल्तानगंज गंगा घाट की ओर जल संग्रह हेतु यात्रा के अगले चरण के लिए प्रस्थान किया। तत्पश्चात सुल्तानगंज गंगा घाट में पवित्र गंगास्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर में जलाभिषेक एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही क्षेत्र व प्रदेशवासियो समृद्धि और विकास हेतु मंगल कामना की। इसके उपरांत सुल्तानगंज से गंगाजल संग्रह कर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में दर्शन एवं जलाभिषेक हेतु श्रद्धाभाव से प्रस्थान किया।

इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यह बाबा बैजनाथ धाम, बाबा वासुकिनाथ मंदिर, कालीघाट माँ काली और माँ कामाख्या देवी जी के दर्शन हेतु यह यात्रा प्रारम्भ हुई है। यह यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि श्रावण मास में भगवान शिव के चरणों में आत्मा को समर्पित करने का एक पावन अवसर है।इस पुण्य अवसर पर क्रेड़ा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी, बेलतरा के पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह जी एवं डॉ. देवेंद्र कौशिक जी, श्री पुष्पेंद्र कौशिक जी, श्री शरद कुमार वर्मा जी, श्री दुर्गेश कौशिक जी, श्री परमानंद बजाज जी, श्री विनोद कुमार खत्री जी, श्री नरेंद्र पाल जी, श्री उत्कर्ष तिवारी जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री विष्णु बिंदल जी, श्री पवन अग्रवाल जी, श्री सुमित गुप्ता जी, श्री नारायण कुमार शर्मा जी, श्री मोहन डोरिया जी, श्री राज कुमार खेत्रपाल जी, श्री अमित बग्गा जी, श्री योगेश अग्रवाल जी और श्री राकेश कुमार निर्वाण जी के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बने।