Chhattisgarh

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना प्रधानमंत्री जी के जनप्रिय कार्यक्रम मन कि बात

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना प्रधानमंत्री जी के जनप्रिय कार्यक्रम मन कि बात

कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन कि बात का 121वां संस्करण प्रेरणादायक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक 1 एवं विधानसभा बूथ क्रमांक 200 में पं. श्री रामकुमार अवस्थी जी के निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस मौके पर श्री कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनते समय मन भावुक हो उठा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए देशवासियों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की महान विभूतियों, उपलब्धियों तथा टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रेरणादायक विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के विज्ञान केंद्र का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे आज यह केंद्र बच्चों और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है। कभी हिंसा के लिए पहचाने जाने वाले इस क्षेत्र में अब बच्चे नई-नई मशीनें बनाने और टेक्नोलॉजी का उपयोग कर नए प्रोडक्ट्स तैयार करना सीख रहे हैं, जो बेहद गर्व की बात है। उनका मार्गदर्शन हमें राष्ट्रहित, राष्ट्र सुरक्षा तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और दृढ़ करने की प्रेरणा देता है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जनप्रिय कार्यक्रम हमेशा कि तरह प्रेरणादायक रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण श्री मोहित जयसवाल जी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती शिमला वर्मा जी, श्री कृष्ण कुमार कौशिक जी, श्री दिनेश पांडेय जी, श्री लव श्रीवास जी, श्री पेगन वर्मा जी सहित समस्त पार्षद गण उपस्थित रहे।

Related Articles