पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस ने लगाई जगदलपुर महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा जी, सह-प्रभारी श्री इकबाल ग्रेवाल जी, श्रीमती प्रियंका पटेल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार बस्तर जिला युवा कांग्रेस (शहर) जिलाध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने लिया रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।
बस्तर जिला युवा कांग्रेस (शहर) द्वारा दिनांक 21 मई 2023 भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री शहीद स्वर्गीय राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर दोपहर 12:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड बैंक, महारानी अस्पताल जगदलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष अजय बिसाई ने कहा देश की पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत और सशक्त बनाने के साथ ही कंप्यूटर एवं संचार क्रांति लाकर युवा, आधुनिक एवं सुदृढ़ भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुल्य है।
आज ही के दिन आतंकवाद ने उन्हें हमसे छीन लिया था। उनकी शहादत ने मानवता की बड़ी क्षति की है। वे भारत की राजनीति को कम समय में दूर तक प्रभावित करने वाले नेता थे।
इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप,युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक सिंह,युवा कांग्रेस नेता महेश द्विवेदी,एन.एस.यू.आई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया,जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी,पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित सिंह,युवा कांग्रेस सदस्य विकास ध्रुव,संजय मौर्य, लख़विंदर सिंह,सतेंद्र साहू, आदित्य,एकम सिंह,आदर्श महाविद्यालय अध्यक्ष हंशु नाग,जिला सचिव कर्त्तव्य आचार्य,पंकज सेठिया,अंकित पांडे,खैमराज सेठिया दीपेश पाण्डे एवं अन्य साथी उपस्थित थे