Chhattisgarh
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई की रेल्वे ट्रैक पर मिली लाश
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई की रेल्वे ट्रैक पर मिली लाश…
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज भाजपा नेता नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल की लाश देर रात जांजगीर नैला रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे ट्रैक पर मिली। मृतक शेखर चंदेल भाजपा नेता व जिला मुख्य स्काउट गाइड के आयुक्त भी थे। घटना 27 और 28 सितंबर की दरमियानी रात 10 से 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। शेखर चंदेल ने आत्महत्या की है या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है, यह रात तक अस्पष्ट था। पुलिस इस वक्त सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।