पूरी रात मिलेगा Unlimited Data, बेहद गजब के हैं Vi के ये नए रिचार्ज प्लांस, कीमत कर देगी खरीदने पर मजबूर

Vodafone Idea (Vi) अपने यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी दो प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड नाइट डेटा के साथ लाई है, जिनकी कीमत 60 रुपये से भी कम है। वहीं, एक ट्रूली अनलिमिटेड प्लान है, जो लंबी वैलेडिटी के साथ आया है। इसकी कीमत 2000 रुपये से कम है।

जहां एक तरफ 5G कनेक्टिविटी की कमी और ज्यादातर जगहों पर खराब 4G नेटवर्क के कारण कंपनी लगातार अपने ग्राहक खो रहा है। वहीं, ये नए प्लान लोगों को कंपनी की ओर आकर्षित करने के लिए एक अच्छी स्ट्रेटजी के रूप में काम कर सकते हैं। इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vodafone Idea (Vi) के नए तीन प्लान की लिस्ट में सबसे सस्ता पैक 17 रुपये का है। इसके अलावा, लिस्ट में 57 रुपये और 1,999 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। ये तीनों Vi प्रीपेड प्लान (Vi Prepaid Plan) कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हैं।

17 रुपये का प्लान

इस नए 17 रुपये वाला प्लान में रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। इसकी वैलेडिटी 24 घंटे है। इसके अलावा, प्लान के साथ SMS आदि कोई बेनिफिट नहीं है।

57 रुपये का प्लान

57 रुपये में कंपनी अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इसकी वैलेडिटी सात दिन है। प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

1999 रुपये का प्लान

इस प्रीपेड प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 फ्री SMS दे रही है। साथ ही, यूजर्स को प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसकी वैलेडिटी 250 दिन है।

इन प्लान की वैलेडिटी में हुआ बदलाव

Vi ने हाल में 99 और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने इन दोनों पॉपुलर रिचार्ज प्लान की वैधता घटा दी है। 99 रुपये में 28 दिन की जगह अब 15 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। हालांकि, प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजर्स को पहले के तरह 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता रहेगा।

वहीं, 128 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की बजाय 18 दिन की वैधता मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग के लिए 10 लोकल वन-नेट नाइट मिनट 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से दिया जा रहा है। यूजर नाइट मिनट का लाभ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उठा सकते हैं।

हालांकि, ध्यान रखें कि ये बदलाव मुबंई टेलीकॉम सर्किल में किए गए हैं। अन्य सर्किल में अब भी 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *