Chhattisgarhछत्तीसगढ

पूज्य सिन्धी पंचायत संत कंवरराम नगर सिन्धी कालोनी द्वारा मनाया गया दीवाली मिलन समारोह

आज पूज्य सिन्धी पंचायत संत कंवरराम नगर सिन्धी कालोनी द्वारा सिंधु भवन में दीवाली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया व गुरुनानक जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाने बैठक रखी गई समाज के सभी उपस्थित पंचों को सर्वप्रथम समाज के अध्यक्ष सुनील साधवानी ने सभी को राम राम का गमछा पहनाकर, व हनुमान चालीसा भेंट करते हुए दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आशीर्वाद लिया तत्पश्चात मोहन भाई साहब,चंदरमल मखीजा, (संरक्षक) दिलीप मीरचंदानी पूर्व (मुखी) ने भी उपस्थित सभी समाज के लोगो को शुभकामनाएं दी ततपश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया, दीप प्रज्वलित कर, माता लक्ष्मी की आराधना करते हुए आतिशबाजी की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 नवंबर गुरु पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा व भव्य भण्डारा अटूट लंगर सिंधु भवन में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्यरूप से मोहन भाई साहब, चन्दरमल माखीजा (संरक्षक) सुनील साधवानी, अध्यक्ष (मुखी) दिलीप मीरचंदानी, (पूर्व मुखी) अमित साधवानी, (सचिव) भागचंद लक्षवानी, राजा चंदवानी, मनोहर खूबचंदानी, राजेश साधवानी, अर्जुन मीरचंदानी, मनोहर जेठानी, नरेश वासवानी,अनिल जसवानी, सच्चानन्द साधवानी, रूपचंद साधवानी, सुनील जसवानी, मनोज साधवानी, तरुण दीपानी, राम साधवानी,लालू जसवानी,अजय लालवानी, सुरेश धमेचा, टिंकू साधवानी,रितेश लक्षवानी, कृष्णा साधवानी, अर्जुन साधवानी,देव साधवानी, सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील साधवानी (मुखी) व आभार मनोहर जेठानी द्वारा किया गया।