Chhattisgarhछत्तीसगढ

पुलिस वालों को जेब में रखता है मेरा बॉस, रायपुर में भू-माफिया की गुंडागर्दी

रायपुर : रायपुर में भू-माफिया की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत एसएसपी से की गई है। पीड़ित पक्ष विशाल शर्मा हीरापुर निवासी ने जमीन विक्रय के नाम पर धोखाघड़ी करने का आरोप महंत राम आशीष दास पर लगाया है। जनता से रिश्ता ने सच्चाई जानने जब महंत राम आशीष दास और हरमित सिग खनुजा से सम्पर्क करने की कोशिश की तो दोनों से बातचीत नहीं हो पाई। दोनों ने कॉल रिसीव नहीं किया।

एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित ने बताया कि ग्राम महुदा प.ह.नं. 7 रा.नि.म. भिलाई 3 तहसील-पाटन जिला-दुर्ग स्थित खसरा नं. 42, 43, 44, रकबा कुल रकबा 0.660 हेक्टेयर भूमि को क्रय किया गया था जो कि महंत राम आशीष दास पिता श्रीराम बलीदास निवासी पुरानी बस्ती के द्वारा 12.10.2022 इककरारनामा निष्पादित किया गया था।

जिसमें कुल रकम 80 लाख रू. में तय हुआ था उस एवज में महंत आशीष दास को 5 लाख रू. चेक क्र. 246800 आई डी बीआई बैंक रायपुर के द्वारा इकरारनामा निष्पादन के समय दिया गया था एवं नगद राशि लाख रू 23.10.2022 एवं 64 हजार रू. 19.10.2022 को रजिस्ट्री के स्टाम्प दिया गया था, जो हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज उपलब्ध है एवं सम्पूर्ण कार्य को 23.02.2023 तक पूर्ण करने के लिए लिखित मे तर्क दिया गया था जो आज दिनांक तक नहीं किया गया व प्राप्त की गई रकम आज दिनांक तक वापस नहीं की गई एवं जमीन की रजिस्ट्री अश्वनी कुमार डढ़सेना को की गई ऐसे में महंत आशीष दास के द्वारा मेरे साथ कुट रचना रचकर धोखाधड़ी की गई है व मेरे द्वारा पैसा वापस मांगने पर जान से भुमाफियों के साथ मिलकर गुएडागर्दी की जा रही है किया गया था उनको भी अन्य केसों में जान से मारने की धमकी दी गई व चमकाया धमकाया जा रहा है मेरे खिलाफ छ.ग. के किसी भी थाने में चले जाओ कोई भी पुलिस वाला मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता सभी पुलिस वालों को मेरा बौस हरमित सिग खनुजा जेब में रखता है कहकर चमकाया गया। विशाल शर्मा ने महंत राम आशीष दास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button