Chhattisgarh

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला के निर्देशन में जिला बिलासपुर में यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया गया

पुलिस लाइन बिलासपुर बिलासगुड़ी/ चेतना हॉल में आयोजित बिलासपुर पुलिस और यूनिसेफ द्वारा विधि से संघर्षरत बच्चों के पुनर्वास व सामाजिक पुनः एकीकरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा आईजीपी बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन में यूनिसेफ ने बिलासपुर पुलिस और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस के सहयोग से एक समग्र कार्यक्रम लागू किया है, जिसका उद्देश्य बिलासपुर को डाइवर्ज़न आधारित हस्तक्षेपों के लिए एक मॉडल ज़िला बनाना है। यह पहल उन बच्चों को संरचित सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है जो क़ानून के साथ संघर्ष में हैं, और इसका मुख्य ध्यान उनके पुनर्वास और सामाजिक पुनःएकीकरण पर है।

 

कार्यक्रम के प्रारंभिक चरणों से प्राप्त जानकारियों से यह महत्वपूर्ण आवश्यकता उजागर हुई कि इन बच्चों की ज़रूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए विभागों के बीच संचार और समन्वय को सुदृढ़ किया जाना चाहिए। इसी के मद्देनज़र, पहली ज़िला स्तरीय समन्वय बैठक 3 अप्रैल 2024 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में आयोजित की गई। यह बैठक प्रमुख हितधारकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने और हस्तक्षेप रूपरेखाओं को मजबूत करने के लिए सहयोगात्मक रणनीतियों की खोज हेतु एक मंच के रूप में कार्यरत रही।

प्रारंभिक बैठक के निष्कर्षों के आधार पर, दूसरी ज़िला स्तरीय समन्वय बैठक का उद्देश्य इन प्रयासों को और आगे बढ़ाना है। इस बैठक में सरकारी विभागों, नागरिक समाज संगठनों और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) निकायों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया जाएगा। इसका लक्ष्य प्रगति की समीक्षा करना, मौजूदा चुनौतियों को संबोधित करना और क़ानून के साथ संघर्ष में आए बच्चों के परिणामों को बेहतर बनाने हेतु ठोस रणनीतियाँ सह-निर्मित करना है।

बैठक के उद्देश्य:

– संबंधित सरकारी निकायों, नागरिक समाज संगठनों और CSR पहलों के बीच सहयोग और समन्वय को मज़बूत करना ताकि हस्तक्षेप और अधिक प्रभावशाली बन सकें।

– पहली बैठक के दौरान पहचाने गए कार्य बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा करना और मौजूदा तंत्र को मजबूत करने तथा नई पहलें शुरू करने के अवसरों की खोज करना।

– क़ानून के साथ संघर्ष में आए बच्चों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा हेतु मौजूदा योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों के क्रियान्वयन और सुधार के लिए व्यावहारिक और क्रियान्वयन योग्य सिफारिशों को विकसित करना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह आईपीएस द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों और सभी राजपत्रित अधिकारियों को ऐसे प्रकरण को गंभीरता से ले कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए और चेतना अभियान
के अंतर्गत अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के तहत् आओ सवारे कल आपना थीम में कार्य कर डायवर्सन कार्यक्रम को बेहतर परिणाम दे सकेंगे ।

कार्यक्रम में यूनिसेफ के चाइल्ड प्रोटेक्शन सेप्सलिस्ट चेतना देसाई, गीतांजलि दासगुप्ता स्टेट कंसलटेंट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिसेफ, शर्मिला राय चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट, व समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे पुलिस विभाग से एएसपी रेंज बिलासपुर मधुलिका सिंह, एएसपी बिलासपुर अर्चना झा, एएसपी बिलासपुर अनुज कुमार, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा और थाना चौकी प्रभारी के साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles