पीएम सीएम का बैनर का इस्तेमाल शौचालय में। व थानेदारों के हुए ट्रांसफर

बिलासपुर, सीपत थाने के शौचालय के दरवाजे में पीएम और सीएम के बैनर का इस्तेमाल किए जाने के मामले में सीपत थानेदार गोपाल कृष्ण सतपथी को एसपी ने हटा दिया है सतपथी को सायबर सेल भेजा गया है सायबर सेल के राजेश मिश्रा को सीपत थाना प्रभारी बनाया गया है कोनी टी आई राहुल तिवारी को पुलिस कंट्रोल रूम भेजा गया है, भावेश शेंडे को कोनी थाना प्रभारी बनाया गया है,ए एस आई अवधेश सिंह को मल्हार चौकी प्रभारी बनाया गया है, ए एस आई राज सिंह को बेलगहना से पचपेड़ी थाना प्रभारी बनाया गया है , ए एस आई श्रवण टंडन पचपेड़ी से सरकंडा , ओंकार धर दीवान मल्हार चौकी से मोपका भेजा गया है ,
पीएम सीएम का बैनर का इस्तेमाल शौचालय में करना थानेदार को भारी पड़ा , भाजपाइयों ने इसको लेकर हंगामा किया, थाने में नारेबाजी की जिसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी सतपथी को हटा दिया , हालांकि पुलिस की ये कार्रवाई रूटीन कार्रवाई कही जा रही है





