Chhattisgarh

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम नगर आगमन पर सक्ती नगर में भव्य स्वागत

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती — भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहू एवं साथ में पहुंचे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू का कचहरी चौक एवं भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 52% आबादी पिछड़े वर्ग की है और ओबीसी वर्ग में जिस समाज की संख्या कम है अगर वह भारतीय जनता पार्टी से नहीं जुड़ पाए हैं तो ऐसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़कर छत्तीसगढ़ की सरकार की योजनाओं का लाभ हमको दिलाना चाहिए तथा संगठन में भी ओबीसी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की आवश्यकता चाहिए।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री डॉ. खिलावन साहू ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी जी ने ओबीसी आयोग को सवैंधानिक दर्जा , 27 %आरक्षण का प्रावधान मेडिकल डेंटल नीट में ओबीसी वर्ग के आज 5500 बच्चे चयनित हो रहे हैं केंद्रीय विद्यालय में भी पिछड़े वर्ग के बच्चों का चयन हो रहा है ,केंद्र सरकार में भी 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं तथा छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 7 मंत्री पिछड़ा वर्ग समाज से बनाया गया । केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आज पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल रहा है ।

कार्यक्रम को सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े,जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भी संबोधित किया।

स्वागत उद्बोधन मोर्चा जिलाध्यक्ष कीर्तन चंद्रा, संचालन महामंत्री कवि वर्मा एवं आभार महामंत्री देव कुमार साहू ने किया।