
पाली सरपंच और पंचों ने शपथ ग्रहण कर सम्हाला प्रदभार…
कोरबा – जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आज सोमवार को आयोजन हुआ जिसमें रमशिल्ला संतलाल कंवर ने सरपंच पद की शपथ लिया। वही पंच रायसिंह गोड गणराज तंवर महेंद्र प्रताप तवंर निर्विरोध कन्याकुमारी नीलम यादव रेणुका यादव गणराज तंवर राय सिंह ,गोड मुनी पटेल अज़त यदाव बलराम यदाव इंद्रपाल कंवर सुकवारा कंवर एवं समस्त पंचगढ़ पाली पंचायत ने भी शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण किया।