Chhattisgarh

पाली पंचायत विकासखंड कटघोरा आंगनबाड़ी में पानी की किल्लत

ओमकार यादव

पाली पंचायत विकासखंड कटघोरा आंगनबाड़ी में पानी की किल्लत

कोरबा – जिले के ग्राम पाली के आंगनबाड़ी में बताया पानी की व्यवस्था नहीं होने से हो रही परेशानी।  आंगनवाड़ी भवन में किसी तरह का पानी का कोई व्यवस्था नहीं है जिसमें पानी का बहुत ही ज्यादा जरूरत है जैसे की आंगनवाड़ी में बच्चे भी पढ़ने आते हैं और भोजन भी करते हैं जिस तरह बताया गया की आंगनबाड़ी में पानी का बच्चों को बहुत जरूरत है लेकिन कोई तरह का किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । कुसमुंडा से लगे हुए पाली पंचायत खदान खुदाई की वजह से भी पानी का स्रोत खत्म हो गया है आसपास के क्षेत्र को पानी का बहुत ही समस्या झेलने को मिल रही है। इस समस्या को लेकर संबंधित जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक से कोई तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जैसे कि बताया जा रहा है बोर और सिंटेक्स और बोरिंग लगा हुआ है लेकिन एक महीने से सब चीज बंद है अभी तक से कोई पानी का निकलने का कोई सुविधा नहीं है