पार्षद शाहिद कुजूर को पितृ शोक
कोरबा – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर पार्षद शाहिद कुजूर के पिता रमनू राम कुजूर (उम्र लगभग 66 वर्ष) का आज दुखद निधन हो गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे, उन्होंने आज सुबह न्यू कोरबा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । श्री कुजूर एसईसीएल कुसमुंडा से सेवानिवृत्त थे और आदर्श नगर कुसमुंडा में ही परिवार के साथ रह रहे थे। इस दुखद खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। श्री कुजूर जी का अंतिम संस्कार कल 17 जनवरी को सुबह बांकी मोगरा में किया जावेगा।