पार्षद पर हमला करने वालों के मकान निगम ने किए जमींदोज, समर्थकों ने थाने में मचाया था हंगामा…

रायपुर : भाजपा पार्षद चंद्रपाल धनकर पर बकरा चोरी के मामले में हमला करने वालों के घरों पर निगम का जेसीबी चला. सुबह हुई लड़ाई के बाद दोपहर को निगम ने पुलिस की मौजूदगी में मठपुरैना पानी टंकी के पास स्थित 12-15 मकान जमींदोज कर दिए.
जेसीबी के जरिए ढहाए गए इन मकानों को एक ओर निगम के जोन कमिश्नर ने अवैध बताया, वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी ने बताया कि इन मकानों को अपराधियों का अड्डा बताते हुए कहा कि हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. इन पर कई कार्रवाई हो चुकी है, बावजूद यहां से कई अवैध धंधों का संचालन होता है.
वहीं जिन लोगों का मकान ढहाया गया, उन्होंने आरोप लगाया कि बिना कोई नोटिस देते हुए कार्रवाई की गई. यहां तक घर के सामान निकालने का मौक़ा भी नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते 25 सालों से हम यहां रह रहे हैं, और निगम को टैक्स भी पटाते हैं.
बता दें कि बकरा चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने स्थानीय पार्षद चंद्रपाल धनकर के साथ मारपीट की थी. मामले में टिकरापारा में पार्षद के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया था. मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई मकानों को हटाने की कार्रवाई की.



