Chhattisgarh

पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने किया कीटनाशक का सेवन, बचाने पहुंची डायल 112 का हाथियों ने रोका रास्ता,फिर…

सतपाल सिंग

पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने किया कीटनाशक का सेवन, बचाने पहुंची डायल 112 का हाथियों ने रोका रास्ता,फिर…

कोरबा – पारिवारिक विवाद की वजह से एक व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले आई। इस बीच उनका सामना हाथियों के झुंड से हुआ,जहां डायल 112 के जवानों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए समय पर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बाँगों थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा (जटगा) निवासी बीरबल गोड़ पिता रामेश्वर गोड़ उम्र 50 वर्ष ने आज मंगलवार की शाम पारिवारिक विवाद के चलते फसलों ने छिड़काव करने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया, कीटनाशक सेवन के बाद उक्त व्यक्ति की स्थिति बेहद दयनीय और गंभीर हो गई थी, सूचना पर पहुंची डायल 112 के द्वारा उक्त आहत व्यक्ति को आनन-फानन में डायल 112 वाहन में बैठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर जंगली रास्ता होते हुए ग्राम-पचरा के समीप मार्ग पर टीम का सामना लगभग 48 जंगली हाथियों से हो गया। कुछ देर रुकने उपरांत टीम ने देखा कि उक्त आहत व्यक्ति की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए वापस डायल 112 वाहन को दूसरे रास्ते से समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की मौजूदगी में उक्त आहत का इलाज किया गया जा रहा है। निश्चित रूप से डायल 112 वाहन में पदस्थ आरक्षक रामसिंह श्याम और चालक नीरज पाण्डेय ने पीड़ित को बड़ी हिम्मत और सुझबुझ के साथ सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *