कोटा में दिनांक 04.04.2025 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की पर्यटन स्थल कोरी डेम कोटा में घूमने जाने के दौरान तीन आरोपियों के द्वारा उससे 2 नग मोबाइल एवं 1500 रुपए नकदी रकम को लुट लिए है। जिस पर थाना कोटा में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में रिपोर्ट कायमी के उपरांत त्वरित कार्यवाही कर पूर्व में आरोपी मनीष कुमार जांगड़े को गिरफ्तार किया गया था तथा शेष 02 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी कार्यवाही किया जा रहा था ।घटना समय से फरार आरोपियों 01. भरत यादव पिता झुमुक लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कुंवारीमुड़ा 02. श्याम लाल ध्रुव पिता हीरा लाल उम्र 27 वर्ष निवासी बोईर खोली थाना कोटा को दिनांक 20.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Related Articles

कोरबा मेडिकल अस्पताल में ड्रेसर की बड़ी लापरवाही, पैर की गंभीर चोट पर रजाई सिलाई की तरह लगा दिया टांका… गंभीर हालत में घायल निजी अस्पताल ले जाया गया..
July 15, 2025

CG Assembly Budget Session LIVE: बारहवें दिन की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल में उठेगा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा…
March 12, 2025