परेशान महिला ने अपने खर्चे से मुहल्ले में करा दिया पक्के नाली का निर्माण, बारिश में होती थी परेशानी… कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड ५६ से देंखे विशेष खबर

कोरबा बीते दिन हमने कुसमुंडा क्षेत्र में भी एक ऐसे ही खबर चलाई थी जिसमें हमने देखा कि कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 62 चुनचुनी बस्ती में ग्रामीणों के द्वारा अपने खर्चे से तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था अभी इस खबर की चर्चा थमी नहीं थी कि कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 56 जेठू दफाई में भी एक महिला द्वारा अपने खर्च पर नाली निर्माण कार्य करने की खबर भी हमें पता चली। पहले देंखे इस खबर से जुड़ी वीडियो…. वार्ड ५६ से ग्राउंड रिपोर्ट…..??

बीते बुधवार की दोपहर हम जेठू दफाई पहुंचे जहां हमने देखा कि मुहल्ले में लगभग 50 से 60 मीटर पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा चुका था, हमने जेठू दफाई मुहल्ले वालों से बात की उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला लक्ष्मीन रात्रे के द्वारा मोहल्ले में पानी जमाव की स्थिति को देखते हुए अपने खर्चे से नाली का निर्माण कराया गया है हमने लक्ष्मीन रात्रे से मुलाकात की उन्होंने बताया कि उनके एवं मोहल्ले वालों के द्वारा क्षेत्र की पार्षद पदमा साहू को कई बार आवेदन निवेदन कर नाली नहीं होने की वजह से होने वाली समस्या के बारे में अवगत कराया गया था बावजूद उसके पार्षद के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी ध्यान नहीं दिया गया जिससे उन्होंने स्वयं के खर्चे पर यह नाली का निर्माण कराया है। बताया जा रहा है कि नाली निर्माण में 40 से 50 हजार खर्च हुए हैं जो लक्ष्मीन रात्रे ने खुद अपने से दिया है, वही हमें यह भी पता चला कि लक्ष्मीन रात्रे ने नाली निर्माण में खर्च होने वाली बंधन बैंक से लोन लेकर खर्च की है। वहीं वार्ड 56 जेठू दफाई के अन्य महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने नाली के साथ-साथ क्षेत्र में पानी की किल्लत व सामुदायिक भवन के जर्जर हालत की भी हमें बात बताते हुए समस्याएं गिनाई। पूरे मामले पर हमने इस क्षेत्र की पार्षद पदमा साहू से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया, हमारा उनसे सवाल था कि “वार्ड में वार्ड वासी महिला के द्वारा अपने खर्च से नाली निर्माण कराया गया है आप वार्ड की पार्षद है आपने नाली निर्माण के लिए क्या प्रयास किए हैं..? उनका जवाब था कि “उन्होंने कोरबा नगर निगम महापौर को पत्र लिखा है अधोसंरचना मद से नाली का निर्माण किया जाना है आगामी एक दो महीने बाद नाली का निर्माण किया जावेगा” । हमारा उनसे दूसरा सवाल था कि “बीते लगभग 6 माह से आपको वार्ड वासी नाली की समस्याओं से अवगत करा रहे हैं फिर नाली निर्माण में देरी क्यों..? इस पर भी उनका जवाब था कि “वे लगातार कोरबा नगर निगम में संपर्क बनाए हुए हैं और वह वार्ड में नाली निर्माण की जरूरत की बात वहां रख रही है विभिन्न प्रक्रियाओं में देरी की वजह से अब तक नाली निर्माण नहीं हो पाया है जल्द से जल्द वार्ड में नाली का निर्माण कराया जाएगा”। वार्ड पार्षद का यह जवाब कितना संतोषजनक है या तो वक्त बताएगा फिलहाल वार्ड वासियों में समस्याओं को लेकर काफी असंतोष है जिस वजह से वे अपने खर्च से वार्ड में नाली का निर्माण करवा रहे हैं। देखें खबर से जुड़ी कुछ तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *