पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग, कोरबा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलि.
सतपाल सिंह
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग, कोरबा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलि..
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध कोरबा जिले में भी देखने को मिला। बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कोरबा जिला छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी ब्लॉक इकाई के पत्रकारों ने बुधवार की शाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए विरोध जताया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के विभिन्न अखबारों, चैनलों, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर इस जघन्य पत्रकार हत्या कांड के विरोध में कैंडल जलाकर कर प्रदर्शन किया। संघ के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मित्तल ने बताया कि इस घटना ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की, कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। बता दें, बीजापुर नक्सल क्षेत्र के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश की हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कठोर से कठोर सजा दोषियों को देने की मांग की है।
मौके पर मौजूद पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और भारत सरकार से मांग किया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि इस तरह के पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक लग सके और हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, जिला मंत्री निशांत झा, डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, पाली ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जायसवाल, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गभेल, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, बाकी मोगरा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, शारदा पाल, मनहरण साहू, साबिर अंसारी, नागेंद्र सिंह, सूरज कश्यप, हिमांशु डिक्सेना, आशुतोष शर्मा, शिव प्रसाद गुप्ता, मलय जायसवाल, महेश वाधवानी, विभूति कश्यप, शिव शंकर जायसवाल, सुनील महंत, रामचरण साहू शत्रुघ्न पटेल, नागेंद्र विश्वकर्मा, जमील खान, नरेश महंत, जितेंद्र गुप्ता, किशन केसरवानी, सरफराज शेख, विनोद राज, विनोद जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।