
पत्नी और बच्चों के वियोग में ने युवक ने लगाई फांसी, कुसमुंडा पुलिस जुटी जांच में
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरोताल निवासी परस राम धनवार पिता झंगलु राम बिंझवार उम्र लगभग ४० वर्ष ने आज शुक्रवार की सुबह अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बारे में बताया जा रहा की वह शराब पीने का आदि था,जिस वजह से उसकी पत्नी और बच्चें उसे छोड़कर चलें गए, इस वजह से वह काफी व्यथित था,आशंका जताई जा रही हैं की संभवतः इसी कारण परस राम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस से प्रधान आरक्षक अनुज सिंह और आरक्षक विद्या सागर मौके पर पंहुचकर शव कर पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।