पटवारी ने सौंपा दादरखुर्द कुम्हार पारा के शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा के संबंध में जांच प्रतिवेदन, जल्द चलेगा जिला प्रशासन का बुलडोजर?

भागवत दीवान
कोरबा/छत्तीसगढ़
कोरबा तहसील के ग्राम दादरखुर्द कुम्हार पारा (बोईर मुड़ा) और निर्माणाधीन प्रधानमंत्री मंत्री आवास एवं ढेलवाडीह मार्ग में बड़े पैमाने पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करके लाखों करोड़ों रुपये में खरीदी विक्री का खेला किया गया जिसकी पूर्व में शिकायत कलेक्टर महोदय कोरबा से की गई थी जिस पर कलेक्टर महोदय ने SDM कोरबा को जांच करने का आदेश जारी किया गया है!
ग्राम दादरखुर्द के पटवारी गणेश पाटले ने कुम्हार पारा (बोईर मुड़ा) में जमीन दलालों द्वारा शासकीय जमीन पर किये गए अवैध कब्जा के संबंध में जांच प्रतिवेदन जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है!
सूत्रों की माने तो जिस तरह से डिपरापारा मानिकपुर में जिला प्रशासन और नगर निगम की सयुंक्त टीम ने शासकीय जमीन पर बने अवैध मकान और बांऊडीबाल पर बुलडोजर चलाया था उसी तरह से दादरखुर्द के कुम्हार पारा पर भी जिला प्रशासन और नगर निगम कोरबा की सयुंक्त टीम कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है!





