Chhattisgarh

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड वासियों ने किया  विधायक किरण देव का नागरिक-अभिनंदन.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में सामुदायिक भवन के लिए विधायक किरण देव देंगे अतिरिक्त राशि-- सुरेश गुप्ता

जगदलपुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 64 लख रुपए के कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि किरण देव थे, वार्ड में डामरीकरण का, सामुदायिक भवन का कार्य जो लंबीत था इन कार्यों को गति देने के लिए  किरण देव विधायक ने जगदलपुर नगर निगम में अपना पहला कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से प्रारंभ किया! पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड लगातार उपेक्षा का शिकार होता रहा है ऐसे में वार्ड में बहु प्रतीक्षित जन भावनाओं के अनुसार विकास का कार्य रुका हुआ था जिसे पूरा करना हेतु आज विधायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड पहुंच लंबित कार्यों का भूमि पूजन किया
विधायक किरण देव ने उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा की निगम के 48 वार्ड में किसी भी वार्ड का कार्य जन भावनाओं के अनुरूप होगा, जरूर कराया जाएगा! किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं होगा! केंद्र में डबल इंजन की सरकार है और विकास का कार्य अब पूरी गति से चलेगा, कोई कार्य रुकेगा नहीं,!
भूमि पूजन के अवसर पर नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड हमेशा सामाजिक कार्य हो जनहित के कार्य हो या शहर की सुंदरता, स्वच्छता का कार्य हो इसमें हमेशा अव्वल रहा है ऐसे में इस वार्ड से विधायक का निगम में विकास कार्य की शुरुआत एक अच्छा संकेत है विकास कार्य में जिस तरह से विधायक जी ने उदार हृदय का परिचय देते हुए वार्ड पार्षद ने सामुदायिक भवन हेतु अतिरिक्त 20 लाख रुपए की मांग की और विधायक ने इस सहर्ष स्वीकार किया! यह विधायक की उदारता का परिचय है
कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की वासियों ने पार्षद के साथ मिलकर किरण देव का अभिनंदन करते हुए राम जी की बाल प्रतिमा भेंट की और किरण देव को सभी ने शुभकामनाएं दी

 

इस अवसर पर श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर सफिरा साहू अध्यक्ष कविता साहू यशवर्धन राव रामाश्रय सिंह आरेन्द्र सिंह, मनोहर तिवारी, राजू श्रीवास्तव, अनिल लक्कड़, शशि पाठक, योगेश ठाकुर, संतोष बाजपेई, योगेश शुक्ला, दयावती देवांगन राणा घोष त्रिवेणी रंगारी नीलम यादव, शंभू नाग, महेंद्र पटेल, राजपाल कशेर, शेखर साव आशा राव, प्रमिला कपूर अमर झा सूर्य भूषण सिंह विनय झा, रमेश चांडक दिनेश साव प्रेमाचार्य के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *