नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत के विधायक प्रतिनिधि बने जगेश्वर सिंह राज व राजीव जायसवाल
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती विधायक व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधानसभा क्षेत्र में श्रम विभाग के लिए जोंगरा निवासी राजीव जायसवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। डॉ महंत के द्वारा इस आशय का पत्र सौंप कर जानकारी दी गई है कि जोंगरा निवासी राजीव जायसवाल श्रम विभाग की होने वाली बैठकों में उनकी अनुपस्थिति में शामिल हो विभागीय गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने ग्राम पंचायत देवरमाल निवासी जगेश्वर सिंह राज को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में अपनी अनुपस्थिति पर बैठकों में शामिल होने हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इधर जोगरा निवासी राजीव जायसवाल तथा देवरमाल निवासी जगेश्वर सिंह राज दोनों ने इसके लिए डॉ चरणदास महंत के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने की बात कही है।