निर्धारित मात्रा से अधिक धान मिलने पर की गई कार्यवाही, 04 राइस मिलों से 194 क्विंटल धान जब्त
मुंगेली :कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान खपाने वाले कोचियों व बिचैलियों, अवैध धान के परिवहन और राइस मिलों में निर्धारित मात्रा से अधिक धान की जब्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लोरमी अनुविभाग राजस्व अंतर्गत गठित संयुक्त दल द्वारा विजय राइस मिल, जय बजरंग राइस मिल, जय अम्बे राइस और प्रदीप राइस मिल का निरीक्षण कर स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान राइस मिलों में निर्धारित मात्रा से अधिक धान पाए जाने पर जब्त करके मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
तहसीलदार लोरमी ने बताया कि विजय राइस में 42 क्विंटल, प्रदीप राइस मिल में 34 क्विंटल, जय बजरंग राइस मिल में 38 क्विंटल और जय अम्बे राइस मिल में 80 क्विंटल सहित कुल 194 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी तरह ग्राम डोंगरिया में लेखराम जायसवाल पिता भरत जयसवाल द्वारा 40 क्विटल धान अवैध परिवहन करते पाए जाने पर संयुक्त दल द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान राजस्व और मंडी विभाग के अमला मौजूद रहें।